अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को प्रचंड बहुमत नहीं मिलेगा। ऐसा कहना है अमेरिकी कंपनी मॉर्गन स्‍टैनली की रिपोर्ट का, जो कह रही है की साल 2019 में पूर्ण बहुमत वाली सरकार नहीं बनेगी।

अमेरिकी फर्म मॉर्गन स्‍टैनली ने वर्ष 2019 में केंद्र में गठबंधन की कमजोर सरकार बनने की संभावना जताई है। रिपोर्ट में साफ़ कहा गया है कि अगले साल कोई भी पार्टी अपने बल पर सरकार नहीं बनाएगी।

मॉर्गन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बाज़ार का रुख आगामी आम चुनाव में पिछली लोकसभा की तरह आशावादी नहीं रहेगा।

रिपोर्ट में कहा गया दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश भारत चुनाव से महज 12 महीने की दूरी पर खड़ा है। ऐसे में बाज़ार में हलचल चुनावी नतीजों को लेकर तेज हो चुकी है अगली सरकार किसकी और कैसे बनेगी। क्योकिं बाज़ार हमेशा मौजूदा सरकार से ज्यादा मजबूत सरकार की उम्मीद के साथ चुनाव में जाता है।

लेकिन ऐसा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में नहीं होने वाला है अगले साल गले साल वर्तमान से कमजोर सरकार बनने की संभावना है।र्मार्गन स्‍टैनली ने पिछले पांच आम चुनावों के आधार पर यह निष्‍कर्ष निकाला है। कंपनी का कहना है कि 90 के दशक के मध्‍य से कोई भी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव में नहीं गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here