यूपी उपचुनाव में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के गढ़ में जीत का परचम लहराने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद प्रवीण निषाद ने गोरखपुर ज़िला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता की सेवा करने के बजाए बीजेपी की सेवा करने में लगे हैं।

प्रवीण निषाद ने एक प्रेस कांफ्रेंस में अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता के जो मुद्दे हैं उनको लेकर मैं डीएम से लेकर हर अधिकारी तक को लेटर लिख रहा हूं, लेकिन न ही कोई जवाब देता है न ही कोई मेरा फोन उठाता है।

उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों में आग लग रही है। कई एकड़ फसल जल कर राख हो चुकी है। सभी ब्लॉक पर 2-2 गाड़ियां फायर ब्रिगेड की होनी चाहिए। इन मुद्दों को लेकर मैंने प्रशासन को लेटर लिखा। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

सपा सांसद ने बताया कि कल भी दो जगह आग लगी तो एसडीएम को फोन किया लेकिन उनका फोन बंद था। संबंधित थाने पर फोन किया तो वह सीएम की ड्यूटी में लगे थे। उन्होंने भावुक होकर पूछा कि जनता कहां शिकायत करे।

प्रवीण निषाद ने कहा मैं जिला प्रशासन से ये पूछना चाहता हूं कि वो जनता की सेवा करने के लिए कुर्सी पर बैठे हैं या बीजेपी की सेवा के लिए। अगर ऐसा ही रहा तो जनता 2019 के चुनाव में इसका जवाब देगी।

उन्होंने कहा कि गोरखपुर का जिला प्रशासन पूरी तरह से मनमानी का काम कर रहा है। क्योंकि जिले से सीएम हैं। इसलिए उनके दबाव के प्रशासन कार्य कर रहा है और मैं इस मुद्दे को सदन में उठाऊंगा।

बता दें कि प्रवीण निषाद गोरखपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्‍याशी उपेन्द्र दत्त शुक्ला को हराकर विजयी बने हैं। पिछले 28 सालों से इस सीट पर गोरक्षनाथ पीठ का वर्चस्व था। खुद सीएम योगी इस सीट से पांच बार के सांसद रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here