बीजेपी के अपने खेमें से अब एक एक कर दलित नेताओं की शिकायत सामने आने लगी है। रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से दलित सांसद छोटेलाल खरवार और इटावा से बीजेपी सांसद अशोक दोहरे के बाद अब नगीना लोकसभा सीट से सांसद डॉ यशवंत सिंह ने पीएम मोदी को चिट्टी लिख अपना दलितों से जुड़े तमाम मुद्दे को सामने रखा है।

उन्होंने लिखा आरक्षण हम लोगों के लिए के लिए जीवनदायनी हवा की तरह है जिसके बगैर दलित और पिछड़ा समाज का इस देश में कोई अस्तित्व नहीं रह जाएगा। सिंह ने अपने लेटर में लिखा कि जब मैं सांसद चुनकर आया था तब मैंने आपसे मिलकर प्रमोशन में आरक्षण हेतु बिल पास कराने का अनुरोध किया था।

संगठन के लोग भी यही अनुरोध कर रहे हैं। लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी इस देश में करीब 30 करोड़ दलितों के लिए प्रत्यक्ष बिल नहीं पेश किया गया।

उन्होंने लिखा कि कोर्ट में हमारे समाज का कोई प्रतिनिधि नहीं है जिस कारण से कोर्ट हर समय हमारे खिलाफ नए-नए निर्णय देकर हमारे अधिकारों को खत्म कर रहा है।

आज की स्थिति में बीजेपी के दलित सांसद अपने समाज की रोज-रोज की प्रताड़ना का शिकार हैं। दलित समाज के हितों का ध्यान रखते हुए आरक्षण बिल पास कराइएं और प्राइवेट क्षेत्र में भी आरक्षण लागू करें।

बता दे की इससे पहले इटावा के सांसद अशोक दोहरे, रॉबर्ट्सगंज के सांसद छोटेलाल खरवार,बहराइच से सावित्री बाई फुले इन सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्टी लिख चुके है। वही उनके सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओमप्रकाश राजभर बीजेपी से अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here