समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव लगभग दो साल बाद मीडिया के सामने आकर खुद आज़म खान का बचाव किया। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य आज़म खान के बारे में मुलायम ने कहा कि, “आज़म खान ने बहुत मेहनत के बाद जौहर यूनिवर्सिटी का निर्माण करावा है और उन्हें राजनीतिक षड़यंत्र के तहत निशाना बनाया जा रहा है।

लखनऊ में मीडिया को संबोधित करते हुए बीमार मुलायम की साफ़ तौर पर तबियत ख़राब नजर आ रही थी। बीजेपी का षड़यंत्र के तहत आजम को फसाने को लेकर मुलायम ने कहा कि, “आजम बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं और उन्होंने अथक मेहनत से राजनीति में जगह बनाई है। इसके लिए उन्हें समाज के हर तबके से सहयोग मिला। आजम ने यूनिवर्सिटी गरीबों, लाचारों और मजबूरों के लिए बनाई। जमीन के बहाने जबरदस्ती उनको निशाना बनाया जा रहा है।”

अब BJP के लिए गले की फांस बना NRC, नेता बोले- बड़ी संख्या में हिन्दुओं को बाहर कर दिया

मुलायन सिंह यादव ने कहा, आजम के बारे में सब जानते हैं। वो एक गरीब परिवार से आए। किसी से पैसा नहीं लिया। कोई गलत काम नहीं किया। सब पत्रकार मित्र आजम के बारे में सारा सच जानते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के भी कुछ नेता कह रहे हैं कि यह सही नहीं हो रहा है और इससे हमारी पार्टी (बीजेपी) को नुकसान होगा।

मुलायन सिंह ने आगे कहा कि, अगर जरुरत पड़ी तो प्रधानमंत्री से भी मिलेंगे, मगर अभी ऐसा नहीं कह सकते हैं कि पीएम से मिलेंगे या नहीं। आजम के साथ अन्याय और अत्याचार हो रहा है। इसके खिलाफ खड़े होने की जरुरत है।

हम ‘जस्टिस लोया’ को नहीं बचा सके लेकिन ‘संजीव भट्ट’ को बचा लीजिए : हिमांशु कुमार

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि, “आजम ने चंदा मांगकर और देसी विदेशी मित्रों से चंदा मांग कर यूनिवर्सिटी बनाई । उन्होंने मेहनत से यूनिवर्सिटी बनाई है। अपना पूरा विधायकी और सांसदी का फंड यूनिवर्सिटी में लगा दिया। सैकड़ों बीघा जमीन खरीदने वाला 1-2 बीघा जमीन के लिए गड़बड़ी नहीं कर सकता है। सिर्फ 1-2 बीघा जमीन के लिए उनपर दर्जनभर मुकदमा किया गया है।”

मुलायम सिंह ने आगे कहा कि, “आजम ने अच्छी पढाई की है। जौहर यूनिवर्सिटी में देश-विदेश से छात्र पढ़ने आते हैं। आजम को अपमानित करना, परेशान करना घोर अन्याय है। आजम को अपमानित करना हमें अपमानित करना है। मैं सपा कार्यकर्ताओं से कहना चाहूंगा कि वह ध्यान रखें कि उनके साथ जो अपमान, अन्याय हो रहा है, वह हमारा अपमान हो रहा है। जौहर यूनिवर्सिटी शिक्षा का मंदिर हैं जहां गरीबों के बच्चे भी पढ़ते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here