फिल्म अभिनेता और किसानों की मदद करने वाले नाना पाटेकर ने बड़ा बयान दिया है। अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाने वाले नाना ने कहा कि अगर लोकतंत्र बचा है तो इसका क्रेडिट केवल कांग्रेस को जाता है। इसके साथ ही नाना ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार की भी तारीफ करते हुए कहा कि मुझे ख़ुशी होगी अगर वो आगे चलकर देश के प्रधानमंत्री बनते है।

अपने एनजीओ नाम फाउंडेशन के समारोह में बोलते हुए नाना ने कहा कि ऐसा कहना गलत होगा अगर कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, सरासर गलत है। नेता आपस में लड़ते रहे लेकिन आज देश का क्या हाल है, इसके बारें में हम सब जानते है, हमारा लोकतंत्र भारत में इतने सालो से बच गया है, इसके लिए श्रेय कांग्रेस को जाता है। क्या यह एक बड़ी उपलब्धि नहीं है?

किसानों के हक़ की बात करने वाले नाना ने कहा फसलों के मूल्य को निर्धारित कर देने चाहिए। क्योकिं वो बेचारे परेशान हाल आज कई सालों से आत्महत्या करने को मजबूर है उनकी परेशानी का हल निकलना हर सरकार का फर्ज बनता है।

बता दे कि बीजेपी के स्थापना दिवस मुंबई में हुए समारोह में पार्टी के नेताओं ने कहा था कि कांग्रेस ने देश के विकास में कुछ नहीं किया। इस मुद्दे पर जब नाना से पूछा गया की उन्होंने सीधे से इस बात को ख़ारिज कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here