हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलने वाले नरेश अग्रवाल सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं तो अब उनके तेवर भी बदल गए हैं।

राम पर अपने बयान के लिए कभी माफ़ी न मांगने वाले नरेश अग्रवाल अब अमित शाह और मोदी से माफ़ी मांग रहे हैं ।

बता दें कि जुलाई 2017 को नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा में कहा था कि ‘व्हिस्की में विष्णु बसे, रम में बसे श्रीराम, जिन में माता जानकी और ठर्रे में हनुमान, बोला सियावर रामचंद्र की जय।’

अग्रवाल के इस विवादित बयान के बाद उनकी कड़ी आलोचना हुई थी। इस बयान को लेकर बीजेपी नेताओं ने नरेश अग्रवाल पर जमकर निसाना साधा था।

अब अग्रवाल ने पीएम मोदी और अमित शाह से माफ़ी मांगी है। पत्रकार मानक गुप्ता ने ट्वीट करके बताया कि नरेश अग्रवाल ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से माफ़ी मांगी है।

मानक ने अपने ट्वीट में अग्रवाल के बयान का उल्लेख करते हुए लिखा “अमित शाह और पीएम मोदी के बारे में कई बार मैंने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मुझे पार्टी में स्वीकार किया है, इसके लिए मैं इनका धन्यवाद करता हूं।”


राजनीती में कुछ भी स्थिर नहीं रहता लेकिन जिस राजनीती का परिचय नरेश अग्रवाल ने दिया वो अब तक की सबसे निम्नतम राजनीती का सबूत है। नरेश अग्रवाल का रिकॉर्ड रहा है कि वो जिस भी पार्टी में रहे हैं उन्होंने दूसरी पार्टी के नेताओं और उनकी मान्यतों का अपमान ही किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here