नरेश अग्रवाल जब साइकिल से उतर कर जैसे ही कमल पर सवार हुए वैसे उन्होंने समाजवादी पार्टी की नेता पर अपशब्द कह दिए।

अभिनेता से नेता बनी समाजवादी पार्टी की जया बच्चन को नाचने वाली बता दिया। आनन फानन में बीजेपी उनका बचाव करने उतर गई और नरेश अग्रवाल ने इस पूरे मामले पर खेद प्रकट कर दिया जैसे की वो हमेशा करते आये है।

सवाल ये उठता है कि क्या महिला सम्मान की बातें बताने पर पता चलेगी कि कैसे शब्दों का प्रयोग महिलाओं के लिए प्रयोग होना चाहिए ?

जिस तरह के शब्द नरेश अग्रवाल ने प्रयोग किये उन्होंने समाजवादी पार्टी के उस फैसले को सही ठहरा दिया जिसकी वजह से उनका राज्यसभा का टिकट कटा था।

अब सवाल उठता है क्या बीजेपी महिला सम्मान की बात सिर्फ महिला दिवस पर करेगी ? क्या महिलाओं का सम्मान सिर्फ महिला दिवस के दिन ही होना चाहिए? ऐसे मामलों पर बीजेपी ने नरेश अग्रवाल को नसीहत दी है की बेवजह की बयानबाजी से बचे।

क्या बीजेपी कल के पार्टी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल को निकाल नहीं सकती थी ? मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ क्योकिं महिलाओं के सम्मान की बातें करने वाली बीजेपी ये जानती है नरेश अग्रवाल पर कोई भी कार्यवाही करने से वोटबैंक पर असर पड़ सकता है इस वजह से बीजेपी शांत है और संबित पात्रा जो कल तक नरेश अग्रवाल को आतंकी तक कहते थे आज शांत बैठे है और उनका बचाव करते नज़र आ रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here