विभिन्न संस्कृति और परंपरा के लोगों के बीच की घनिष्ठता ने एक अनोखा देश, ‘भारत’बनाया है। “विविधता में एकता” का कथन यहां पर आम है अर्थात भारत एक विविधतापूर्ण देश है जहां विभिन्न धर्मों के लोग अपनी संस्कृति और परंपरा के साथ शांतिपूर्णं तरीके से एक साथ रहते हैं।

लेकिन पिछले कुछ सालों में भारत को क्या होगा है। जिस भारत में रामनवमी पर राम की झांकी निकला करती थी, उस देश में आज हत्यारे की झांकी निकाली जा रही है। राजस्थान के जोधपुर में रामनवमी के अवसर पर राम की जगह मुस्लिम मजदूर के हत्यारे शंभूलाल रैगर की झांकी निकाली गई। राजसमंद जिले में एक मुस्लिम मजदूर की हत्या के आरोप में शंभूलाल रैगर जेल में बंद है।

लेकिन हत्यारे के समर्थकों ने उसके लिए लंबी झांकी निकाली और सब देखते रहे, किसी ने विरोध नहीं, किसी ने आवाज नहीं उठाई। जिस हत्यारे को संविधान के तहत चलने वाली न्यायपालिका ने सजा दी है उसका बीच सड़क पर महिमामंडन किया गया।


राम नवमी के मौके पर निकलने वाले जुलूस में हत्या के आरोपी शंभू को हिंदू धर्म के लिए सम्मान के रूप में पेश किया गया। इस झांकी के आयोजकों ने हत्यारोपी शंभू लाल रैगर को एंटी लव जेहाद के हीरो के तौर पर पेश किया।

NDTV में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, झांकी में एक शख्स शंभूलाल रैगर की तरह रूप धारण कर हाथों में कुल्हाड़ी लेकर बैठा हुआ था। इतना ही नहीं, झांकी के आयोजकों ने जो बैनर लगाया था उसपर लिखा था कि ‘हिंदुओ भाइयों जागो, अपनी बहन-बेटी बचाओ। लव जिहाद से देश को आजाद करवाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here