ऐसा कोई सगा नहीं जिसे ‘मोदी’ ने ठगा नहीं। पंजाब नैशनल बैंक से 14 हजार करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले नीरव मोदी का एक और कांड सामने आया है। देश को धोखा देकर भागने वाले नीरव मोदी ने अपने एक दोस्त को भी धोखा दिया है।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी है खबर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के रहने वाले अलफोंस ने आरोप लगाया है कि नीरव मोदी ने उन्हें हीरे की 2 नकली अंगूठियां बेची थी। ये घटना जून 2018 की है। नीरव मोदी ने एक हीरा 120,000 रुपए और दूसरा हीरा 80,000 रुपए का बेचा था। यानी कुल 20,000 रुपए का नकली हीरा नीरव मोदी ने अपने दोस्त को बेचा।

लेकिन अलफोंस का कहना है कि उन्हें सिर्फ 20,000 रुपए का नहीं बल्कि 1 करोड़ 48 लाख का नुकसान हुआ है। क्योंकि नकली हीरा की वजह से अलफोंस की सगाई टूट गई। इतना ही नहीं, वो कई महीनों के लिए डिप्रेशन में भी चले गए थें।

PC- South China Morning Post

अब अलफोंस धीरे धीरे डिप्रेशन से बाहर आ रहे हैं। उन्होंने कैलिफॉर्निया के केस दायर की है और मुआवजे के तौर पर करीब 31 करोड़ रुपए की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here