मोदी सरकार के उच्च अधिकारीयों ने भी मान लिया है कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में गुजरात बहुत पिछड़ा हुआ है। ये बात नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कही है।

रविवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में गुजरात पिछड़ता जा रहा है। ये बात राजीव ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी के सामने कही।

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात ने औद्योगीकरण में काफी अच्छा काम किया है, लेकिन स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्रों में इसे अभी और काम करने की ज़रूरत है।

उन्होंने कहा ‘‘ शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में गुजरात की उपलब्धियां औद्योगीकरण, बुनियादी ढांचे और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों की उपलब्धियों की तरह नहीं है। यह इन दो( स्वास्थ्य एवं शिक्षा) क्षेत्रों में पीछे है. मैंने राज्य सरकार से इस बारे में बात की।’

बता दें, कि कुपोषण के मामले में गुजरात की स्तिथि देश में अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत ख़राब है। राज्य में स्वास्थ्य का ढाचा भी कमज़ोर है। गुजरात में डोक्टरों की भारी कमी है। वहीं शिक्षा क्षेत्र में भी गुजरात सरकार बहुत कम खर्च करती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here