उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की मुश्किलें उनके सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर बढ़ा दीं हैं।

इस बार उन्होंने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला किया है। राजभर का इशारा है कि योगी बाहर से लाकर मुख्यमंत्री बनाए गए हैं, क्योंकि वो विधायक नहीं हैं और वो जनता द्वारा नहीं चुनकर विधानसभा भेजे गए है।

ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी के 325 विधायकों को निकम्मा करार दिया है कि बीजेपी के विधायकों में कोई योग्यता नहीं है।

पत्रकार मानक गुप्ता ने राजभर के बयान को ट्वीट करके बताया कि “योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा- 325 विधायक नालायक थे, तभी उनके बीच से सीएम नहीं चुना गया।“

योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा – 325 विधायक नालायक थे, तभी उनके बीच से सीएम नहीं चुना गया।

— Manak Gupta (@manakgupta) April 7, 2018


बता दें कि शनिवार को कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने देवरिया में मंच से प्रदेश सरकार के खिलाफ शराबबंदी के लिए मोर्चा खोल दिया है। राजभर ने जनसभा में कहा जनता से अपील की वो 10 जून के बाद मैं शराबबंदी को लेकर हाहाकार मचा दूंगा।

राजभर ने कहा आगामी दस जून को कुशीनगर में एक लाख लोगों को इकट्ठा होने का आवाहन करते हुए कहा कि, आप इकट्ठा होइए देखिये उसके बाद मैं हाहाकार मचवा दूंगा। राजभर पहले भी योगी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here