उन्नाव गैंगरे’प पीड़िता के एक्सीडेंट मामले में बीजेपी विधायक और उसके भाई के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। इस मामले पर बीजेपी महिला सांसदों और नेताओं की चुप्पी पर अब सवाल उठने लगा है। एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसी चुप्पी पर बीजेपी नेताओं से सवाल किया कि आखिर ट्रिपल तलाक पर आवाज उठाने वाली बीजेपी अब खामोश क्यों हो गई है?

ओवैसी ने कहा कि बीजेपी के मंत्रियों से पूछिए इतना सन्नाटा क्यों है? ट्रिपल तलाक पर बीजेपी का हर सांसद चीखें मार-मारकर मुस्लिम महिलाओं के इंसाफ की बात कर रहा था और आज कहां गई BJP की महिलाओं से मोहब्बत?

दरअसल उन्नाव गैंगरे’प पीड़िता पर हुए हमले पर पीड़िता की माँ ने आरोप लगाया था कि इस एक्सीडेंट का ज़िम्मेदार बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके लोग है। ऐसे में पुलिस ने इसी मामले पर कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बताते चले कि हादसे में पीड़िता की मां और चाची की मौत हो गई। जबकि पीड़िता की हालत बेहद नाजुक है। उसे इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है। पीड़िता के वकील की भी हालत नाजुक बनी हुई है।

गौरतलब हो कि उन्नाव गैंगरे’प पीड़िता ने आरोप लगाया था कि बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सेंगर ने उसके साथ 4 जून, 2017 को अपने आवास पर दुष्कर्म किया था। जहां वो अपने एक रिश्तेदार के साथ नौकरी मांगने के लिए गई थी।

बता दें कि बीजेपी विधायक होने के चलते सेंगर को गिरफ्तार करने में देरी लगी थी। सेंगर के खिलाफ उन्नाव के माखी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366, 376, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here