INX मीडिया केस में सुनवाई के लिए मंगलवार को कोर्ट पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पत्रकारों के सवाल पर ऐसा जवाब दिया है कि, जिससे साफ हो गया है कि उन्हें क्यों निशाना बनाया जा रहा है।

दरअसल, पी चिदंबरम जैसे ही कोर्ट परिसर पहुंचे तो वहां मौजूद पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आप अपनी कस्टडी को लेकर कुछ कहना चाहते हैं, इसपर चिदंबरम ने जवाब दिया कि ‘5%। रिपोर्टर ने फिर पूछा क्या 5% तो इस पर चिदंबरम ने कहा क्या है 5% तो रिपोर्टर ने कहा जीडीपी’ ये कहकर चिदंबरम वहां से आगे बढ़ गए।

बता दें कि INX मीडिया केस में चिदंबरम पिछले 2 हफ्ते से सीबीआई  की कस्टडी में हैं। ज़मानत को लेकर उनकी याचिका सुप्रीम कोर्ट और निचली अदालत में खारिज हो रही है। ऐसे में उनकी हिरासत बढ़ती जा रही है। मंगलवार को चिदंबरम दिल्ली की एक अदालत में अपनी याचिका पर सुनवाई के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने देश की गिरती GDP पर तंज़ कसा।

बता दें कि शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश का आर्थिक विकास दर 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में घटकर पांच फीसद रह गया है। यह पिछले छह साल का न्यूनतम स्तर है। बताया जा रहा है कि मैन्युफैक्चरिगं सेक्टर में गिरावट और कृषि उत्पादन की सुस्ती से जीडीपी वृद्धि में यह गिरावट आई है।

इससे पहले वित्त वर्ष 2012-13 की जनवरी से मार्च अवधि में देश की आर्थिक वृद्धि दर सबसे निचले स्तर 4.9 प्रतिशत पर रही थी। एक साल पहले 2018-19 की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर आठ प्रतिशत के उच्च स्तर पर थी। जबकि इससे पिछली तिमाही यानी जनवरी से मार्च 2019 में वृद्धि दर 5.8 प्रतिशत रही थी।

ग़ौरतलब है कि दिल्ली की अदालत ने मंगलवार को INX मीडिया केस  में भ्रष्टाचार मामले में सुनवाई के बाद चिदंबरम की सीबीआई कस्टडी 5 सितंबर तक बढ़ा दी है। वह पांच सितम्बर तक हिरासत में रहेंगे, जैसा कि सुप्रीम कोर्ट ने दिन में आदेश दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here