अभी तक  पाकिस्तान  के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की देश भर में आलोचना की जा रही थी, लेकिन अब इसका एक अच्छा परिणाम देखने को मिला है।

पाकिस्तान अब गुरुनानक जी की 550 जयंती पर पाकिस्तान करतरपुर साहिब कॉरिडोर खोलने के लिए राज़ी हो गया है, ऐसा दावा खुद सिद्धू करते हुए नज़र आ रहे है।

दरअसल क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें उन्होंने बताया कि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आपसी सहमति के बाद यह खुशखबरी दी है की गुरुनानक जी की 550 जयंती पर श्रद्धालुओं के लिए करतरपुर साहिब कॉरिडोर को खोल दिया जाएगा। बगैर वीज़ा के श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे।

सिद्धू ने आगे कहा कि हर पंजाबी के लिए पाकिस्तान की तरफ से यह नायाब तोहफा है और सबकी अरदास पूरी हुई है। नज़रे बदल रही हैं, नज़ारे बदल रहे हैं कहते हुए सिद्धू ने कहा कि अपने दोस्त पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का धन्यवाद नहीं कर पाऊंगा क्योकीं यह शब्दों में बयां नहीं हो सकता ।

नवजोत सिंह सिद्धू ने यह भी कहा की कुछ लोग वोटों की राजनीति करते है, मैं उनसे गुज़ारिश करता हूँ की राजनीति को धर्म से दूर रखिए।

मोदी सरकार से गुहार लगाते हुए सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान दो कदम हमारी तरफ चला है अब आप भी एक कदम आगे बढाए। सिद्धू ने कहा, ‘मैं मोहब्बत का पैगाम लेकर गया था बदले में देखो क्या-क्या मिल रहा है।

गौरतलब हो की इससे पहले पंजाब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 22 अगस्त को केंद्र को इसके लिए चिट्ठी भी लिखी थी। पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक श्रीन से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान में पहले सिख गुरु करतारपुर साहिब स्थित हैं। माना जाता है की उन्होंने अपनी आखरी सांस करतारपुर में ली थी, जिनकी 550वीं जयंती नवंबर 2019 में होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here