बिहार पुलिस और मंत्री के बेटे बीच चले चोर पुलिस का खेल आखिरकार शनिवार रात ख़त्म हो गया। केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे ने देर रात पूरी फ़िल्मी अंदाज़ में सरेंडर कर दिया। भागलपुर हिंसा में गैर जमानती वारंट निकलने के करीब एक हफ्ते बाद अर्जित ने बड़े ही नाटकीय अंदाज में मंदिर में दर्शन करने के बाद सरेंडर जिसपर अब बिहार की सियासत और गर्म हो चली है।


दरअसल भागलपुर हिंसा भड़काने वाले अर्जित शाश्वत चौबे को बिहार पुलिस पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर के पास पुलिस के सामने सरेंडर किया। वारंट जारी होने के बाद भी फरार चल रहे शाश्वत की अग्रिम जमानत याचिका पर शनिवार को भागलपुर कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसके बाद एडीजे चतुर्थ कुमुद रंजन सिंह की अदालत ने अर्जित शाश्वत की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।

इस मामले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी की ये कुल प्रशासनिक विफलता है पुलिस को अपराधी गिरफ्तार तक नहीं कर सकती है वह स्वयं को आत्मसमर्पण करता है पुलिस को बुलाने से पहले, वो पहले मीडिया से बात करता है और कहता है की बिहार में कानून और व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो गई है यह आपके लिए सुसाशन कम कुर्सी बाबू है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here