नोटबंदी करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश ले लोगों को इसके फायदे तो गिनवा दिए लेकिन सच्चाई यह है कि नोटबंदी का दंश हिंदुस्तान अभी तक झेल रहा है।

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि देश के तीन बड़े राज्य बिहार, गुजरात और मध्य प्रदेश में नकदी पैसे नहीं मिल रहे हैं, यहाँ पैसों की भारी किल्लत हो गई है।


इन तीन राज्यों में नकदी ना होने से एटीएम मशीने खाली हैं, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय बिहार, गुजरात और मध्य प्रदेश में ठीक वैसे ही हालत हो रहे हैं जैसे 8 नवंबर 2016 के बाद पैदा हुए थे। जबकि मोदी सरकार ने दावे किए थे कि अब हालात सामान्य हो चुके हैं।

बता दें कि मोदी सरकार ने नोटबंदी को लेकर जितने भी दावे किए थे, रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने लगभग उन सबको गलत बता चूका है। नोटबंदी के बाद एटीएम की लइनों में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी और 15 लाख लोगों की नौकरियां चली गईं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here