बलात्कार जैसे गंभीर अपराध में आरोपियों के पक्ष में खड़ी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की छवि अब बुरी तरह धूमिल हो चुकी है।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ से लेकर उत्तरप्रदेश के उन्नाव तक बलात्कार के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं लेकिन भाजपा है कि इसे अपराध ही नहीं मान रही है। इसलिए ही लोगों ने अब भाजपाइयों को अपने घरों से दूर रखने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची की गैंगरेप के बाद जघन्य हत्या हुई है। वहीं उत्तरप्रदेश के उन्नाव में एक लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। दोनों ही मामलों में भाजपा के लोग राजनीति करते नज़र आ रहे हैं।

कठुआ मामले में भाजपा के नेता धर्म की राजनीति करते हुए बलात्कार आरोपियों के पक्ष में खड़े दिखाई दिए। उन्नाव में मामले में तो बलात्कार आरोपी ही भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर है।

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें लोगों के घरों की हैं जिनके बाहर नोटिस लगे हैं। नोटिस में लिखा है कि इस घर में परिवार के साथ उनकी बच्ची रहती है, भाजपा के लोग घर से दूर रहें। हालाँकि बोलता हिंदुस्तान इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता है।

“Sanghis are not allowed to enter this house asking for votes. We have female children.”

Malayalis are posting pictures of variants of this poster on Facebook, as a protest against #BalatkariJanataParty 👊

@CarDroidusMax pic.twitter.com/WwKcmSAMpb

— Sankar Das (@mallucomrade) April 13, 2018



 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here