शराब कारोबारी विजय माल्या पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता पीएल पुनिया पर निशाना साधा है। एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं उनपर कोई टिप्पणी नहीं करूँगा जो पार्टी और परिवार में एक सेवक के रूप में काम करते है।

इस मामले पर पीएल पुनिया ने कहा कि जो कानून मंत्री कह रहे है ये बीजेपी की दलित विरोधी मानसिकता का नमूना है।

दरअसल राहुल गांधी ने कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद रहे नेता पी एल पुनिया के साथ प्रेस कांफ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि मैंने अरुण जेटली और विजय को संसद के सेंट्रल हॉल में बात करते हुए देखा था, उन्होंने कहा था कि आप उस दिन सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर देख सकते है। अगर मेरी बात झूठ निकली तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ‘रावण’ जेल से रिहा, बोले- 2019 में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे

इस मामले पर रविशंकर प्रसाद ने पीएल पुनिया पर टिप्पणी करने मना कर दिया और कहा कि मैं उनपर कुछ नहीं कहना चाहता जो ‘परिवार के सेवक’ हों।

इस बयान पर ST/SC आयोग के चेयरमैन रहे पीएल पुनिया ने सोशल मीडिया पर पलटवार करते हुए लिखा कि बहुत दुखद और दुभायापूर्ण। ये सिर्फ रविशंकर प्रसाद ही नहीं बल्कि पूरी बीजेपी और नरेंद्र मोदी ऐसी दलित विरोधी सोच रखते है। ये एससी/एसटी समाज का अपमान है। ये इनका असल चेहरा है,शर्मनाक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here