कांग्रेस पार्टी के 84वें महाधिवेशन के दुसरे और आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला । उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने हत्या के आरोपी को अपना अध्यक्ष बनाया है।

राहुल गांधी ने कहा कि देश के युवाओं ने मोदी की गाड़ी को धकेला लेकिन मोदी जी नीरव मोदी और अमित शाह के बेटे का साथ दे रहे हैं।

युवाओं को इस राजनीतिक सिस्टम की दीवार को तोड़ना होगा। राहुल गांधी ने कहा कि आज ये महा अधिवेशन का स्टेज देखिए। सब नेता सामने और स्टेज ख़ाली। मैंने ये स्टेज देश के युवाओं के लिए ख़ाली किया है। आइए, बढ़िए और नेत्रत्व संभालिए।


राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस पांडवों की तरह है, जो सच्चाई के लिए लड़ती है। बीजेपी और आरएसएस कौरवों की तरह है जो सिर्फ सत्ता के लिए लड़ते हैं।

उन्होंने कहा कि कौरवों की तरह बीजेपी सत्ता के नशे में चूर है। उन्होंने कहा कि बीजेपी एक संगठन की आवाज है और कांग्रेस पूरे देश की आवाज है।


राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में डर का माहौल है। कांग्रेस देश की संस्थाओं को बचाना चाहती है, जबकि वे चाहते हैं कि देश में सिर्फ एक ही संस्था आरएसएस रहे। बीजेपी लोगों को डराती है।

राहुल गांधी ने मीडिया पर बोलते हुए कहा कि भले ही आप हमारे विरोध में लिखें, लेकिन हम आपकी रक्षा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here