रिपोर्ट: 31 मार्च 2014 तक कुल एअरपोर्ट की संख्या 125 थी जो 2018 में 129 हो गई है, यानी सिर्फ 4 नए एअरपोर्ट बने हैं 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठे वादों और दावों की सच्चाई अब छुपी नहीं हैं। चाहे वो बुलेट ट्रेन का सपना हो या महंगाई कम करने का दावा। एक बार फिर पीएम मोदी अपनी कही बात में फंसते नज़र आ रहे है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दावा है की सत्ता में आने के बाद, पिछले चार सालों में देश में 35 हवाईअड्डों का निर्माण हुआ है।

24 सितंबर को सिक्किन के पाक्योंग हवाईअड्डे के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, “आज देश में 100वां हवाईअड्डा चालू हो गया हैं जिसमें पिछले चार सालों में 35 हवाईअड्डों को संचालित किया गया हैं।”

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि, आजादी से लेकर साल 2014 तक देश में सिर्फ 65 हवाईअड्डे थे यानी एक साल में औसतन 1 हवाईअड्डा बनाया गया लेकिन बीते चार सालों में औसतन एक साल में 9 हवाईअड्डे बनाए गए।

 

लेकिन ‘फैक्टचेकर डॉट इन’ की एक खबर से अब यह सामने आया है कि प्रधानमंत्री मोदी की बात में 100 फीसदी झूठ था।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले चार सालों में सात से ज्यादा हवाईअड्डे संचालित नहीं किए गए हैं।

नागर विमानन मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट 2017-18 के अनुसार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के स्वामित्व में 129 हवाईअड्डे हैं जिसमें से 23 अंतर्राष्ट्रीय, 78 डोमेस्टिक, आठ कस्टम और रक्षा हवाई अड्डे पर 20 सिविल एन्क्लेव हैं।

इस साल 19 जुलाई से 8 अगस्त के दौरान सरकार ने लोकसभा में जानकारी दी थी कि 129 हवाईअड्डों जिसमें सिविल एन्क्लेव रक्षा हवाई अड्डे भी शामिल हैं उसमें से 101 हवाईअड्डे परिचालन कर रहे हैं और 28 अभी काम नहीं कर रहे हैं ।

गौरतलब हैं की 2013-14 के नागर विमानन मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने साल 2014 में मार्च 31 तक 125 हवाईअड्डे का स्वामित्व किया था जिसमें से 94 हवाईअड्डों जिसमें सिविल एन्क्लेव रक्षा के 29 हवाई अड्डे परिचालन कर रहे हैं और 31 गैर-परिचालन में शामिल थे । इससे यह सामने आता है कि पिछले चार सालों में सिर्फ सात हवाईअड्डों का संचालन किया गया हैं ।

मोदीराज में सिर्फ अंबानी के आए अच्छे दिन! पिछले एक साल में हर दिन कमाए 300 करोड़ रुपये

बता दें की सिक्किन के पाक्योंग हवाईअड्डे को मंज़ूरी 2008 में यूपीए सरकार के समय मिली थी लेकिन भाजपा सरकार ने इसको संचालित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here