प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने मेहमानों का इतना ख्याल रखते हैं कि उन्हें बाकी देश की महत्वपूर्ण चीजों की सुध ही नहीं रहती। देश में अगर कोई बड़ी घटना घट जाती है, जो उनकी और बीजेपी सरकार की साख पर असर डालती हो पीएम इसपर अनजान बनते हुए भले ही चुप्पी साध लेते हैं।

मगर पीएम नवाज़ शरीफ की माँ को शॉल और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की पत्नी को झुमका देना नहीं भूलते।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के भारत दौरे के दौरान पीएम मोदी द्वारा मैक्रॉन की पत्नी को झुमका देने पर अब सवाल उठने लगे हैं कि प्रधानमंत्री एक ऐसे देश के राष्ट्रपति की पत्नी को निजी तौर पर झुमका भेंट कर रहे हैं जो भारत को राफेल विमान 1670 करोड़ में दे रहा है और वहीँ कतर को 351 करोड़ सस्ते में विमान बेच रहा है।

एक ही विमान की कीमत में इतना अंतर क्यों? वहीं पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उलंघन करके जवानों को मार रहा है और मोदी निजी रिश्ता निभाने के लिए नवाज शरीफ की माँ को उपहार दे रहे हैं।

बता दें कि नवाज शरीफ की माँ को उपहार देने और जवानों को मारे जाने के विरोध में एक पीड़ित जवान की पत्नी ने पीएम नरेन्द्र मोदी को 56 इंच की चोली भेज चूकी है और इसके बाद भी पीएम झुमने और शौल देने का खेल ‘खेल’ रहे हैं।

ट्विटर पर एक यूजर संजय श्रीवास्तव ने झुमका देने पर ट्वीट करके लिखा है कि “हमारे वीर शहीद की पत्नी श्री मोदी को 56 इंच का चोली भेजती है और हमारे भाषणवीर श्री मोदी जी इमैनुएल मैक्रॉन की पत्नी को झुमका भेंट में देकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here