राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के 25 साल पूरा होने पर आज पीएम मोदी ने NHRC की नई वेबसाइट और डाक टिकट लॉन्च किया।

इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा- मानवाधिकार सिर्फ एक नारा नहीं होना चाहिए बल्कि ये एक संस्कार होना चाहिए हम सबके बीच। पीएम मोदी ने अपने भाषण में बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ पर भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने कहा- बेटियों के जीवन के अधिकार पर सवाल उठते थे। संकीर्ण दिमागी लोगों के साथ समाज के एक वर्ग ने बेटियों को अवांछित माना और गर्भ में उन्हें मार डाला। आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के साथ कई राज्यों में बेटियों की संख्या में वृद्धि देखी गई है।

हालाकिं पीएम मोदी हर बार की तरह से इस बार भी सच से कोसों दूर खड़े होकर बेटियों की सुरक्षा पर झूठ पर झूठ बोले जा रहें थे।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने रात की शिफ्ट में काम करने वाली महिलाओं की समस्याओं को दूर करने की दिशा में काम किया है और उन्हें जरूरी सुरक्षा प्रदान किया है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। संजय नाम के यूज़र ने लिखा- सर कुछ बेटियां आपके मंत्री एम जे अकबर के चंगुल से निकलकर अपना दुखड़ा सुना रही हैं, हो सके तो गौर फरमाइएगा।

संदीप नाम के युसर ने हैरानी जताते हुए लिखा- हैरान हूँ मैं आप ही की पार्टी में रेपिस्ट हैं आप ही के लोग उनको सपोर्ट करते है मैं हैरान हूँ भाई मैं हैरान हूँ।

बता दें कि पीएम मोदी साल 2015 में बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था, जिसके बाद कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ बलात्कार कर हत्या की गई और फिर बलात्कार के आरोपियों के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली गई।

यूपी के उन्नाव में बीजेपी विधायक पर एक लड़की के बलात्कार करने और पीड़िता के पिता की हत्या का आरोप लगा मगर अब भी वो बीजेपी में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here