भारतीय जनता पार्टी 2014 में देश की जनता से जिन वादों को करके सत्ता में आई वो अभी भी कहीं दूर घूम रहे हैं। उनका ज़मीन पर उतरना अभी तक नहीं हो सका है। बीजेपी (मोदी) सिर्फ सत्ता का स्वाद ले रही है।

मोदी सरकार का कार्यकाल खत्म होने को है मगर, जनता के पास उमड़-घुमड़ कर सवाल आता है कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने किए वादों को पूरा किया?

क्या सालाना दो करोड़ रोजगार देश के लोगों को मिले? गंगा के नाम पर हजारों करोड़ रुपए स्वाहा हो गए लेकिन क्या गंगा नदी साफ़ हुई? स्विस बैंकों से लोगों के खाते में 15 लाख वापस आ गए?

पाकिस्तान को लाल आँखें दिखाने वाले पीएम मोदी के राज में पाकिस्तानी सैनिकों ने हरियाणा के बीएसएफ जवान को निर्ममता पूर्वक मार डाला! क्या पाकिस्तान को करार जवाब दिया गया?

‘गंगा’ पीने और नहाने लायक नहीं बची और ‘गंगा पुत्र’ 2019 में वादे निभाने लायक नहीं बचे : SP नेता

ऐसे ही जब कई सवाल सत्ता यानि मोदी सरकार से पूछे जाते हैं तो सत्ता पक्ष से जवाब आता है काम हो रहा है! पूछा जाता है कि क्या काम हो रहा है तो फिर जवाब आता है काम हो रहा है!

ये ऐसा काम है जो आने वाले 50 सालों तक होता ही रहेगा! लेकिन जो वादे बीजेपी ने किए थे उसपर कोई जवाब नहीं दिया जाता।

2014 का घोषणापत्र खंगालकर निकाले गए बड़े वादे, क्या 2019 में इन सवालों का जवाब दे सकेगी बीजेपी ?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के द्वारा में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर का शिलान्यास करते हुए अपनी सरकार के द्वारा किए गए देश में सबसे लंबी योजनाओं का गुणगान किया। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि,

“सरकार ने देश के विकास में अभूतपूर्व योजनाओं पर कार्य शुरू किया है। सबसे लंबी सुरंग बनाने का काम, सबसे लंबी गैस पाइपलाइन बिछाने का काम, समंदर पर सबसे लंबा पुल बनाने का काम, सबसे बड़ी मोबाइल मैनुफैक्चरिंग यूनिट बनाने का काम किया है।”

अपने भाषण में पीएम ने कहीं भी भूतपूर्व में किए गए वादों पर कुछ नहीं बोला।

वहीं ट्विटर पर एक यूजर सुदर्शन तिवारी ने पीएम को जवाब देते हुए लिखा है कि, “काले धन, महंगाई, बेरोजगारी पर काम बताइए।”

यही नहीं, लोग पीएम और भाजपा सरकार से उन तमाम वादों को पूछ रहे हैं जो उसने पूरे नहीं किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here