देश में इस समय किसी भी सुरक्षा से बढ़कर बेटियों की सुरक्षा सबसे अहम है। कठुआ, उन्नाव, सूरत सहित देश के कोने-कोने से बच्चियों से जघन्य रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन रेप की घटनाओं ने लोगों को हिलाकर रख दिया है, इन घटनाओं से लोगों को अब अपनी बहन-बेटियों की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है।

कठुआ और उन्नाव में अपराधियों को बचाने और उनके समर्थन में रैलियां निकालने को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठने लगे हैं कि पीएम मोदी देश की बेटियों के गुनाहगारों को पकड़कर उन्हें सजा भी नहीं दिला पा रहे हैं, सजा ना मिल पाने से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।

पूर्व आइपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ने बेटियों की सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी पर सवाल उठाया है। उन्होंने पीएम मोदी के स्मार्ट सिटी को लेकर तंज किया और ट्वीट के जरिए कहा कि “धोखेबाज जादूगर ने हिंदुस्तान को 100 स्मार्ट सिटी देने का वादा किया था, लेकिन उससे पहले देश को 10 सुरक्षित शहर तो दे दे।”

जम्मू, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, बिहार, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित देश के तमाम राज्यों से लगातार रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं। कोई भी राज्य सुरक्षित नहीं बचा हैं। ऐसे में जब पीएम मोदी देश को 100 स्मार्ट सिटी बनाकर देंगे तो क्या उसमें बेटियां और औरतें सुरक्षित होंगी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here