राजस्थान पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ ऐसा कहा जिससे उनका दर्द बयां हो रहा है। नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- ‘विपक्ष में रहकर बिना सोचे समझे कुछ भी बोलना आसान है। जब आप विपक्ष में रहते हैं तो कुछ भी बोल देते हैं, खूब तालियां मिलती हैं, मगर झूठ नहीं बोलना चाहिए।’

दरअसल पीएम मोदी का ये बयान है तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए था। उन्होंने राहुल का नाम लिए बगैर कहा कि विपक्ष में होना और किसी भी रैली में बगैर सोचे समझे बोल देना आसान है तो ये बात 2014 के पहले वाले मोदी पर भी लागू होती है।

पीएम मोदी ने कहा- विपक्ष में रहकर बोलते हैं तो तालियां भी खूब मिलती हैं। लेकिन भाजपा नेता सत्ता में रहते हुए भी जनता के बीच जाते हैं, हिसाब देते हैं, हमें झूठ बोलने की आदत नहीं है।

सोशल मीडिया पर अक्सर पीएम मोदी के बतौर मुख्यमंत्री रहते कई बयान वायरल हो रहे हैं। जिनमें रुपए की गिरावट से लेकर जीएसटी के विरोध करने तक तमाम मुद्दों पर पीएम मोदी बोलते हुए नज़र आते हैं।

अब सवाल ये उठता है कि चार साल सरकार में गुजार लेने के बाद क्या पीएम मोदी को एहसास हो गया है कि विपक्ष में रहकर कुछ भी बोल देना आसान है मगर असल में उसे ज़मीन पर लाना मुश्किल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here