प्रधानमंत्री ने रक्षा बंधन के मौके पर मीडिया और खेल जगत की 55 महिलाओं को सोशल मीडिया पर फॉलो किया है। जिन लोगों को पीएम मोदी ने फॉलो किया है उनमें ABP न्यूज़ की महिला पत्रकार चित्रा त्रिपाठी, नेता पंत और श्वेता सिंह के नाम भी शामिल हैं।

खेल जगत से अश्विनी पोन्नप्पा, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और कर्मन कौर थंडी, धावक पीटी उषा जैसी बड़ी खिलाडियों के नाम शामिल है।

गोदी मीडिया के चैनलों को देखकर लगता है कि इस दौर में मुसलमानों से नफ़रत करना ही ‘रोज़गार’ है : रवीश कुमार

इस मामले पर सोशल मीडिया पर लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। नीतीश पाण्डेय ने सोशल मीडिया पर लिखा, आखिर चमचई का इनाम मिल ही गया, खुशी मनाओ। जनहित मे मास्टरस्ट्रोक का बन्द कराये मोदी जी तब कुछ निकला नही।

वहीँ एक और यूज़र ने लिखा, इसमें कौन सी बड़ी बात है वो तो कई बलात्कारियों और गुंडों को भी फॉलो करते हैं।

पुण्य प्रसून वाजपेयी के चैनल छोड़ने पर बोलीं पत्रकार- अमित शाह ने ‘ABP न्यूज़’ को दी थी सबक सिखाने की धमकी

दिलीप ठाकुर नाम के पत्रकार ने लिखा, चापलूसी करोगे तो फॉलो तो करेंगे ही।

ये दिखावे से अच्छा मोदीजी देश की बहनो की रक्षा के बारे मे कुछ करे तो बेहत्तर है Note-रेप पर राजनीति ना करे बस।

पुण्य प्रसून वाजपेयी ने छोड़ा ABP, क्या PM मोदी के ‘झूठ’ का ख़ुलासा करने की पत्रकार को मिली सज़ा?

बता दें कि पीएम मोदी अपने निजी ट्विटर हैंडल से 2000 लोगों को फॉलो करते है जबकि उन्हें 4.37 करोड़ लोग मोदी को फॉलो करते हैं।

उनका आधिकारिक ट्विटर हैंडल पीएमओ इंडिया विश्व नेताओं समेत 438 लोगों को फॉलो करता है जबकि 2.69 करोड़ लोग इसे फोलो करते है मगर पीएम मोदी अक्सर इस विवाद में ज्यादा चर्चित हो जाते है जिन्हें वो फॉलो करते है वो अक्सर विवादित बयान देते हुए नज़र आते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here