पीएनबी बैंक में 11,400 करोड़ के महाघोटाले का असर अब देश के कोने कोने में देखने को मिल रहा है। इस महाघोटाले की आंच अब सोनिया गाँधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुँच चुकी है।

दरअसल पीएनबी बैंक में घोटाला होने की वजह से रायबरेली के छतोह ब्लॉक के 44 गांवों में विकास कार्य ठप हो गया है। ऐसा इसीलिए क्योंकि वहां स्थित पंजाब नेशनल बैंक ने 14वें वित्त आयोग के बजट की राशि अभी तक प्रधानो को नहीं सौंपी है।

जिले के बाकि सभी बैंकों ने अपने अपने ब्लाक के ग्राम पंचायतों के खतों में धनराशि पंहुचा दी है, मगर छतोह ब्लॉक के 44 ग्राम पंचायतों को अभी तक धनराशी नहीं मिली है। इस वजह से वहां के प्रधान नाराज हो चुके हैं।

बताया जा रहा है कि छतोह ब्लॉक का पैसा पीएनबी बैंक से भेजा जाता है मगर पीएनबी बैंक में हुए घोटाले की वजह से अभी तक धनराशी नहीं भेजी गई है। इस वजह से वहां का विकास कार्य बिलकुल ठप हो चूका है।

छतोह ब्लॉक के अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने बजट दिलाने की मांग करते हुए कहा है कि, “अन्य सभी बैंकों से बजट ग्राम पंचायतों को भेज दिया गया है। सिर्फ हमारे क्षेत्र में बजट ट्रांसफर नहीं हो पाया है। सरकार ब्लॉक के गांवों के विकास के लिए बजट की व्यवस्था कराए। कि बजट न मिलने के कारण गांवों में विकास कार्य पूरी तरह से ठप है।”

वहीं जिला पंचायतराज अधिकारी सीके वर्मा ने बताया कि तकनीकी कारणों की वजह से छतोह ब्लॉक में धनराशि नहीं पहुंच पा रही है। पीएनबी बैंक के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here