रामनवमी की झांकी में पश्चिम बंगाल के आसनसोल में हुए दंगों पर राजनीति गर्म हो चली है। बीजेपी नेता और आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो को पश्चिम बंगाल पुलिस ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने से पहले उन्हें रोक लिया गया है।

इस मौके पर बीजेपी सांसद और पुलिस के बीच कहा सुनी भी हुई। जिसमें बाबुल ने पुलिस की वर्दी को ही पकड़ लिया। जिसके बाद उत्तरी आसनसोल पुलिस थाने में आईपीएस अफसर से बदसलूकी करने और धारा 144 के उल्लंघन मामले में मामला दर्ज किया गया।

अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे बाबुल सुप्रियों ने तो पहले दंगा प्रभावित रानीगंज इलाके का दौरा करना चाहा। जहां हिंसा भड़की थी मगर पुलिस ने ऐसा करने से मना कर दिया।

पुलिस वालों ने उनसे वापस जाने की अपील की उन्होंने ऐसा कुछ भी करने से इनकार कर दिया।

गुस्साए सांसद ने पुलिस को खूब खरी खरी सुनाई और कहा कि, अगर आसनसोल में जो हिंसा हुई पुलिस ने अगर पहले कदम उठाए होते तो हिंसा को टाला जा सकता था। पुलिस ने अपने राजनीतिक आकाओं के कहने के मुताबिक काम किया और इलाके में गुंडों को पूरी छूट दे दी।

उन्होंने कहा, हम जिहादी सरकार को दिखा देंगे कि बंगाल की आत्मा भी जिंदा है। सोशल मीडिया पर कई सौ तस्वीरें सर्कुलेट हो रही हैं, सभी को वेरिफाई करना नामुमकिन है। लेकिन इनमें से अगर 25 फीसदी भी सही हैं, तो पता लगा सकते हैं हालात कितने खराब हैं।

बाबुल ने ममता सरकार को जिहादी सरकार बताया। जो कि बंगाल की जनता के द्वारा चुनी सरकार है।

फोटो साभार – ANI 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here