विश्व हिन्दू परिषद् (वीएचपी) के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के दिन आजकल कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। तोगड़िया का बुधवार को सूरत के कामरेज में सड़क हादसा हो गया, उनकी गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी।

इस हादसे में तोगड़िया सुरक्षित हैं लेकिन, जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त तोगड़िया के साथ इस तरह की घटना होना अपने आप में कई सवाल पैदा कर रही है!

एक्सीडेंट होने के बाद तोगड़िया ने अपनी हत्या करवाने की आशंका जताई है। तोगड़िया ने कहा कि अगर बुलेटप्रूफ गाडी ना होती तो गाड़ी में सवार कोई भी जिन्दा नहीं रहता,

उन्होंने कहा कि जब उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है तो उनको पूरी सुरक्षा क्यों नहीं दी जा रही है। हालाँकि ट्रक ड्राइवर को मौके से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि तोगड़िया के साथ यह दूसरा मामला है जब वो हादसे में बाल-बाल बचे हैं। इससे पहले जनवरी महीने में तोगड़िया के अचानक गायब हो जाने से हडकंप मच गया था।

तोगड़िया गायब होने के 11 घंटे बाद अहमदाबाद में बेहोश अवस्था में मिले थे। इस घटना के बाद उन्होंने आरोप लगते हुए मीडिया से कहा था कि ‘मेरे एनकाउंटर की साजिश हो रही है, मेरी आवाज को दबाया जा रहा है’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here