बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 82 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में उन चार उम्मीदवारों का नाम भी शामिल है जो भ्रष्टाचार के मामलों में जेल जा चुके हैं। साथ ही कर्नाटक की चर्चित बेल्लारी सीट से माइनिंग माफिया जी सोमाशेखरा रेड्डी को भी टिकट दिया गया है।

भ्रष्टाचार के मामलों में सज़ा काट चुके उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यह साफ़ कर दिया है कि बीजेपी की कर्नाटक टीम भ्रष्टाचारियों और दाग़ियों को टिकट देने में नंबर वन है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “सुषमा स्वाराज जी के चहेते बेल्लारी बंधु बीजेपी में वापस आ गए हैं! अमित शाह ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि बीजेपी की कर्नाटक टीम भ्रष्टाचारियों और दाग़ियों को टिकट देने में नंबर वन है”।

बता दें कि कर्नाटक में 5 साल बाद सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही बीजेपी ने येदियुरप्पा के वफादार, पूर्व मंत्री कट्टा सुब्रह्मण्य नायडू, कृष्णा शेट्टी और हरातलु हलप्पा जो जेल में थे, उन्हें भी टिकट दिला है।

माइनिंग माफिया जी सोमशेखर रेड्डी को भी बेल्लारी सिटी विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। खनन घोटाले से जुड़े मामले में सोमशेखर रेड्डी जेल काट चुके हैं।

बीजेपी ने इस लिस्ट को जारी कर अपने इरादे साफ़ कर दिए हैं कि उनके लिए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत मायने रखती है न कि प्रत्याशी। वो जीत के लिए उन प्रत्याशियों को भी टिकट दे सकते हैं जो भ्रष्टाचार के मामलों में आरोपी हैं और जेल काट चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here