उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद इन दोनों के संपर्क में आए लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने की हिदायत जारी की गई है।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ उनके स्टाफ के भी कई लोग कोरोना के चपेट में आ गए हैं।

देश के कई राज्यों में इस वक्त कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। जिसमें से एक उत्तर प्रदेश भी है।

बीते कुछ दिनों से भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ना शुरू हो गए थे। अब राज्य के कुछ शहरों में स्थिति बेकाबू हो चुकी है।

लखनऊ में स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि कोरोना से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार किए जाने के लिए शवदाह ग्रहों में लकड़ियां खत्म हो चुकी है। अंतिम संस्कार के लिए अन्य शहरों से लकड़िया मंगवाई जा रही हैं।

इसके अलावा शहर के अस्पतालों में करोना मरीजों के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते योगी सरकार एक बार फिर विपक्षी दलों के निशाने पर आ चुकी है।

इस कड़ी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए बोला है। उन्होंने कहा है कि अस्पताल की जगह योगी सरकार श्मशान घाट की क्षमता बढ़ा रही है।

इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में भी कोरोना संकट इस कदर बढ़ चुका है कि अब अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए जगह तक नहीं बची है।

कई राज्यों में अस्पतालों में मरीजों को ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं है तो कई सरकारी अस्पतालों में वेंटीलेटर्स और ऑक्सीजन की कमी आ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here