गिरती अर्थव्यस्था पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार के बयान को विपक्षी नेताओं ने लपक लिया है। पहले कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए राजीव कुमार को बधाई दी अब कांग्रेस नेता और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो नुकसान देश को हो रहा है उसकी भरपाई कौन करेगा।

मोदीराज 2ः पहले विज्ञापन आगे बढ़ने का दिया जाता था, अब विज्ञापन डूबने का दिया जाता है- प्रियंका गांधी

प्रियंका ने सोशल मीडिया पर लिखा- भाजपा सरकार को अब देश को साफ-साफ बताना चाहिए कि अर्थव्यवस्था की दुर्दशा ऐसी क्यों हो रही है? व्यापार टूट रहा है, उद्योग डगमगा रहे हैं, रुपया कमजोर होता जा रहा है, नौकरियाँ खत्म हो रही हैं। इससे हो रहे नुकसान की भरपाई कौन करेगा?

क्या कहा नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने?

दिल्ली में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे पिछले 70 सालों में किसी ने ऐसी परिस्थिति नहीं देखी जहाँ सारा वित्तीय क्षेत्र उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है और निजी क्षेत्र में कोई भी दूसरे पर भरोसा नहीं कर रहा है।

कोई भी किसी को कर्ज़ देने को तैयार नहीं है, सब नकद दाबकर बैठे हैं। ऐसा कहना है नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार का जिन्होंने गिरती अर्थव्यवस्था पर अपनी बात रखी।

मोदीराज 2 : अब मंदी की मार पारले बिस्किट कर्मचारियों पर, कंपनी ने 10,000 लोगों की छटनी शुरू की

राजीव कुमार ने कहा कि हमें इस जड़ता वाली स्थिति को तोड़ने के लिए अभूतपूर्व क़दम उठाए जाने की आवश्यकता है। निजी क्षेत्र को सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र की आशंकाओं को दूर करने के लिए सरकार को हरसंभव प्रयास करना चाहिए।

नोटबंदी,जीएसटी जैसे कानून पर बोलते हुए राजीव कुमार ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी और आईबीसी (दीवालिया क़ानून) के बाद हर चीज़ बदल गई है। पहले 35 फ़ीसदी नक़दी उपलब्ध होती थी, वो अब काफ़ी कम हो गया है। इन सभी कारणों से स्थिति काफ़ी जटिल हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here