प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को बिहार के मोतीहारी में चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह में शामिल होने पहुंचे। लेकिन यहाँ प्रधानमंत्री मोदी का जमकर विरोध हुआ।

समारोह में शामिल होने आए बेरोजगार युवाओं ने पीएम का विरोध करते हुए नारेबाजी की। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी 20,000 स्वच्छा ग्राहियों और स्वच्छाता दूतों को संबोधित करते रहे। मगर उन्हें नारे लगाते बेरोजगार युवाओं की आवाज सुनाई नहीं दी।

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बेरोजगार युवाओं की मांग को अनसुनी किए जाने पर पीएम मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गोदी मीडिया पर जमकर बरसे हैं।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “नौकरी की माँग को लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी का आज बिहार में विरोध करते हुए युवा। लेकिन प्रधानमंत्री जी भाषण देने में व्यस्त रहे। नीतीश जी गर्दन झुकाए बैठे रहे। गोदी मीडिया ने दिखाया नहीं।“ इस ट्वीट में तेजस्वी ने प्रदर्शन करते युवाओं की वीडियो भी शेयर की है।

बता दें कि बापू (महात्मा गाँधी) ने इसी दिन 10 अप्रैल 1917 को अंग्रेजों के खिलाफ चंपारण सत्याग्रह शुरू किया था। गाँधी जी ने ये सत्याग्रह गरीब और शोषित किसानों के अधिकारों के लिए शुरू किया था, जिन्हें नील की खेती करने के लिए मजबूर किया गया था।

इस समय देश में बेरोजगारी एक भयावह रूप लेता जा रहा है। हर साल लाखों युवा बेरोजगार की कतार में जुड़ रहे हैं। मगर इसका कोई ठोस उपाय सरकार के पास नहीं है। पीएम मोदी ने अपने वादे को भी पूरा नहीं किया जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी सरकार प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here