प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्वच्छता ही सेवा आंदोलन’ की शुरुआत कर दी है। ये आंदोलन दो अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने खुद झाड़ू लगाते हुए साफ़ सफाई करने का संदेश दिया।

वहीँ पीएम मोदी के नक़्शेकदम पर चलते हुए उनके मंत्री भी झाड़ू लेकर निकल पड़े है जिससे वो पीएम मोदी के नज़रों में अपनी जगह बना सके।

केजरीवाल का सवाल- भाजपा का ‘भगोड़ों’ के साथ रिश्ता क्या है? कभी PM तो कभी वित्तमंत्री मिलते हैं

इस सिलसिले में जब केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और बीजेपी सांसद ने हाथ में झाड़ू लेकर महज एक दिखावा ही करने लगे तब रिजिजू ये भूल गए कि कैमरे की नज़रों से कुछ नहीं बचता वो ऐसी जगह की सफाई कर रहे थे जहां पहले से ही सफाई थी।

इस मामले पर पत्रकार रोहिणी सिंह ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए लिखा कि ये ड्रामा फिर से शुरू हो गया।

बता दें कि मोदी सरकार बनते ही ये कहा गया था कि गंगा की सफाई हमारा लक्ष्य मगर चार साल गुजर जाने के बाद भी गंगा की हालत वैसी की वैसी ही है।

2019 के लोकसभा चुनावों में ‘नोट’ पानी की तरह बहेगा और झूठ बोलने वाला सबसे ज़्यादा ‘झूठ’ बोलेगा : रवीश कुमार

अब पीएम मोदी के स्वछता अभियान की तारीफ तो होनी चाहिए और इसे बढ़ावा भी देना चाहिए मगर इस तरह से दिखावा करके मोदी के मंत्री ही स्वछता अभियान को मजाक बना रहें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here