लोकसभा चुनाव में भले ही अभी देरी हो मगर जोड़तोड़ की राजनीति अभी से ही शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में राजद नेता रघुवंश सिंह ने रामविलास पासवान को लेकर बड़ा बयान दिया है। पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे रघुवंश सिंह ने दावा किया है कि लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान राजद के संपर्क में है वो जल्द ही महागठबंधन का हिस्सा बनेगें।

यूपीए 1 और 2 में रहने वाले रामविलास पासवान ने साल 2014 के चुनाव में एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। मगर आरजेडी नेता की माने तो जैसे जीतन राम मांझी को लेकर उन्होंने पहले ही बता दिया की वो एनडीए का साथ छोड़ेगें वैसे पासवान भी अब एनडीए का साथ छोड़ देंगें।

रघुवंश ने कहा कि रामविलास पासवान एनडीए में अब घुटन महसूस कर रहे है। वो जब तक सरकार में है मंत्री है तभी तक एनडीए का हिस्सा है लेकिन चुनाव से पहले वो हमारे साथ हो जायेंगें।

उन्होंने आगे कहा कि रामविलास पासवान भले ही मंत्री मंडल में है लेकिन वो खुश नहीं है और न ही उनका कोई अहमियत है एनडीए में उन्होंने कहा साल 2019 के लोकसभा चुनाव सभी विपक्षी दल साथ होंगें और बीजेपी और आरएसएस को हरायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here