मध्य प्रदेश में राज्यमंत्री का दर्जा हासिल करने वाले साधु-संतों के सुर अब बदलते नज़र आ रहे हैं। अभी तक नर्मदा घोटाला रथ यात्रा’ निकाल रहे कंप्यूटर बाबा और योगेंद्र महंत ने साफ़ तौर कह दिया है कि अब यह यात्रा नहीं निकाली जाएगी।

कंप्यूटर बाबा ने कहा, ‘हम लोगों ने यह यात्रा निरस्त कर दी है, क्योंकि प्रदेश सरकार ने नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए साधु-संतों की समिति बनाने की हमारी मांग पूरी कर दी है। अब भला हम यह यात्रा क्यों निकालेंगे।

बाबा के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुटकी ली है। उन्होंने बाबा के इस बयान वाली एनबीटी की ख़बर को ट्विटर पर शेयर करते हुए ‘क़यामत से क़यामत तक’ गाने की तर्ज़ पर लिखा, “बाबा कहते थे बड़ा काम करूँगा नर्मदा घोटाला नाकाम करूँगा मगर यह तो, मामा ही जाने अब इनकी मंज़िल है कहाँ!”

बता दें कि जिन योगेंद्र महंत को कंप्यूटर बाबा के साथ विशेष समिति में शामिल कर राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है, वह ‘नर्मदा घोटाला रथ यात्रा’ के संयोजक थे।

कंप्यूटर बाबा ने कुछ समय पहले पोस्टर जारी कर नर्मदा घोटाला रथ यात्रा निकालने का ऐलान किया था। यह यात्रा 1 अप्रैल से 15 मई तक प्रदेश भर में निकाली जानी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here