सीबीएसई बोर्ड पेपर लीक होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने अब इस मामले पर चुटकी लेते हुए कहा कि डेटा लीक, आधार लीक, एसएससी  लीक, इलेक्शन डेट लीक, CBSE पेपर्स लीक। हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है’। इसके साथ ही राहुल ने अपने ट्वीट के साथ ‘बस एक साल और’ हैशटैग का इस्तेमाल किया है।


दरअसल सीबीएसई बोर्ड की 10वीं क्लास के गणित और 12वीं क्लास के इकॉनोमिक्स का पेपर लीक हुआ था।

इसके बाद सीबीएसई ने इस दोबारा करवाने की बात कही है। साथ ही जल्द ही बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।

सीबीएसई पेपर लीक हो जाने के कुछ घंटे बाद क्राइम ब्रांच ने दिल्ली-एनसीआर के 10 स्थानों पर छापेमारी की है। सूत्रों ने अनुसार क्राइम ब्रांच की जांच इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रही है कि पेपर कैसे लीक हो गए थे। क्राइम ब्रांच ने पेपर लीक की जांच को भागों में बांटा है।

सीबीएसआई बोर्ड के पेपर लीक हो जाने की वजह से देशभर के 19 लाख बच्चों पर असर पड़ा। बता दें, इस साल बोर्ड की परीक्षा के लिए में करीब 2,824,696 बच्चे शामिल हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here