रोजगार को लेकर मोदी सरकार ने जबसे पकौड़े को एक रोजगार बताया है तबसे से अबतक विपक्षी दल इस मुद्दे को हाथों हाथ ले रहे है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि बेरोजगार लोगों के लिए मोदी सरकार ने पकौड़ा स्कीम दी है और बैंक से घोटाला करने वालों के लिए भगौड़ा स्कीम दी है।

राहुल गाँधी इन दिनों चुनावी दौरे पर है और ऐसे मौके पर राहुल मोदी सरकार पर हमला करने कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। इस बार उन्होंने कर्नाटक की जनसभा में मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि “मोदी जी 2 तरह की स्कीम लेकर आए हैं। बेरोज़गारों के लिए पकौड़ा स्कीम और पैसा लूटने वाले निरव, ललित और माल्या के लिए भगौड़ा स्कीम।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री से जब रोजगार पर सवाल किये गए तो उन्होंने एक पकौड़े को रोजगार बताया था। पीएम मोदी के इस बयान पुरे देशभर में उनकी खूब आलोचना हुई।

मगर पीएम मोदी ने रोजगार को लेकर न ही कोई ऐसे आकड़े पेश किये और न ही अपने इस बयान को वापस लिया। अब विपक्षी दल पकौड़े वाले बयान को चुनावी जनसभा में प्रयोग करने से पीछे नहीं हट रहे है।

राहुल गाँधी ने इस पूरे ही मामले पर तंज किया है मोदी सरकार इसपर क्या जवाब देती है ये देखना अब बाकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here