कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं। राहुल ने उडुप्पी से दौरे की शुरुआत की। य़हां उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार के वादों पर निशाना साधते हुए कहा, “2014 में मोदी सरकार ने देश की जनता से 3 बड़े वादे किए थे।

पहला वादा सबके अकाऊंट में 15 लाख रुपए आएंगे,

दूसरा वादा हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का

और तीसरा किसानों की मदद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को डेढ़ गुना करने का।

लेकिन मोदी सरकार इनमें से किसी भी वादे को पूरा करने में नाकाम रही है”।

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘एक आदमी इस देश को आगे नहीं ले जा सकता, यह 120 करोड़ भारतीयों का काम है, जिसके चलते इस देश ने तरक्की की है”। उन्होंने कहा कि एक बात तो पक्की है कि कांग्रेस पार्टी ने सबको एकजुट किया और देश को आगे ले गई।

बता दें कि राहुल गांधी इस दौरे पर जिन इलाकों में जा रहे हैं वहां अमित शाह पहले ही जा चुके हैं। 22 से 24 फरवरी की अपनी यात्रा के दौरान अमित शाह मंदिर और मठ भी गए थे। बीजेपी की कोशिश है कि इस इलाके में हिंदुत्व को मुद्दा बनाया जाए। जबकि राहुल दौरे के दौरान मंदिरों के साथ चर्च और दरगाहों पर भी जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here