देश के कई राज्यों में एक बार फिर कैश का संकट सामने आया है। कुछ राज्यों में तो ये हालात नोटबंदी के जैसे हो गए हैं। मध्य प्रदेश, बिहार,दिल्ली और उत्तर प्रदेश, गुजरात,झारखंड समेत कई राज्यों में नकदी है ही नहीं।

कैश के इस संकट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने बैंकिंग सिस्टम को बर्बाद कर दिया। नीरव मोदी 30,000 करोड़ रुपए लेकर भाग गया और प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी नहीं कहा। जबकि हमें कतार में खड़े रहने के लिए मजबूर किया गया था।।

राहुल ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने हमारी जेब से 500-1000 रुपये के नोटों को छीन लिया और नीरव मोदी की जेब में डाल दिया। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर मैं सदन में 15 मिनट भी बोलूंगा तो प्रधानमंत्री मोदी मेरे सामने खड़े नहीं हो सकेेंगे।

वहीं, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस मामले में सफ़ाई देते हुए ट्वीट कर कहा, मैंने देश की कैश समस्या की समीक्षा की है। बाज़ार और बैंकों में पर्याप्त मात्रा में कैश मौजूद है। जो एक दम दिक्कतें सामने आई हैं वो इसलिए है क्योंकि कुछ जगहों पर अचानक कैश की मांग बढ़ी है।

अरुण जेटली भले ही कैश की कमी की बात को नकार रहे हों लेकिन इस मसले पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2,000 रुपए की करेंसी बाज़ार से गायब हो गए हैं, इसके पीछे साजिश है।

वहीं गुजरात के वित्त मंत्री नितिन पटेल ने भी कैश संकट को माना है। उन्होंने कहा कि बीते 4-5 दिनों से राज्य के कई शहरों में नकदी नहीं मिल रही है। हमने इस संकट के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के रीजनल ऑफिस को पहले ही बता दिया था। इसके बावजूद स्थिति सही नहीं हो पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here