कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ते दामों पर भारत बंद का आह्वान किया है। इस मौके पर कांग्रेस के साथ सभी विपक्षी दल साथ नज़र आ रहे है। कांग्रेस द्वारा  बुलाये गए इस भारत बंद में राहुल गांधी भी शामिल रहे और मोदी सरकार पर जमकर बरसे।

कैलाश मानसरोवर से लाए गए जल को महात्मा गांधी की समाधि पर चढ़ाकर श्रद्धांजलि देते हुए राहुल गांधी ने रामलीला मैदान का रुख किया। इसके बाद रामलीला मैदान में वो मोदी सरकार पर जमकर बरसे।

राहुल बोले- मोदी जी कहते थे कि जो 70 साल में नहीं हुआ वो हम 4 साल में करके दिखा देंगे, जहां भी जाते हैं किसी न किसी को तोड़ने का काम करते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जनता और विपक्ष के लोग मिलकर 2019 में मोदी सरकार को हराने जा रहे हैं।

इसके बाद राहुल ने पीएम मोदी की ख़ामोशी पर उनकी योजनाओं को लेकर कई सवाल खड़े किये।

राहुल ने कहा मोदी जी स्वच्छ भारत की बात करते हैं। टॉयलेट बना दिये हैं देश में मगर उन टॉयलेट में पानी ही नहीं हैं। जाने किस दुनिया में हैं मोदी जी, बस भाषण देते रहते हैं हमेशा।

मोदी की ख़ामोशी पर चोट करते हुए राहुल ने कहा कि तेल की कीमतें बढ़ रही हैं, महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहा है, किसन परेशान हैं लेकिन पीएम मोदी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता।

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर राहुल ने कहा कि 70 सालों में रुपया इतना कमजोर कभी नहीं हुआ पेट्रोल, डीजल, एलपीजी के दाम बढ़ रहे हैं लेकिन नरेंद्र मोदी एक शब्द नहीं बोलते; लोग जो सुनना चाहते हैं उस पर नहीं बोलते है प्रधानमंत्री मोदी।

राहुल ने एकबार फिर पीएम मोदी को उद्योगपतियों का चिंतक बताते हुए कहा कि 45 हज़ार करोड़ रुपए अपने दोस्त को तोहफे में दे दिए। यह जनता का पैसा था जो तोहफे में दे दिया। मोदी सरकार को लोगों की नहीं बल्कि सिर्फ उद्योगपतियों की चिंता।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते थे 70 साल में जो नहीं हुआ हम चार सालों में करके दिखाएंगे, सच में चार सालों में जो हुआ वो 70 सालों में नहीं हुआ।

बता दें कि कांग्रेस के इस भारत बंद में 21 विपक्षी पार्टियों ने हिस्सा लिया है। इसमें ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजू जनता दल (बीजेडी) ने भारत बंद से दूर रहने का फैसला किया है। एनसीपी, डीएमके, जेडीएस, आरजेडी, वामदल, एमएनएस जैसी पार्टियां आज प्रदर्शन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here