पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा जारी है। दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में शनिवार को पेट्रोल 83.40 रुपये, 85.21 रुपये, 90.75 रुपये और 86.70 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

अब सरकार ने दिल्ली में शनिवार को फिर से 18 पैसे और चेन्नई में 19 पैसे का इजाफा किया है। वहीँ डीजल के दाम में 21 पैसे और मुंबई और चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर इजाफा किया।

राहुल ने PM मोदी पर साधा निशाना, बोले- माल्या ‘चोरी’ करके भाग गया और ‘चौकीदार’देखता रहा

तेल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर राफेल मद्देनज़र रखते हुए कविता लिखी, जिसमें उन्होंने तेल के मौजूदा दाम भी बताये है। राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा-

साहेब का कमाल देखो

राफेल का घोटाल देखो

रुपए की टेढ़ी चाल देखो

तेल में उछाल देखो

मुंबई में-

पेट्रोल-₹90.75

डीजल-₹79.23

दिल्ली में-

पेट्रोल-₹83.4

डीजल-74.63

बता दें कि पिछले कई दिनों से मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किये जा रही है। हालाकिं सरकार इसके पीछे तर्क दे रही कि अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी बढ़ रहा है इसलिए दाम बढ़ रहे है।

रविशंकर ने राहुल को बताया बेशर्म, अलका बोलीं- राफेल दलाली तुम करो और बेशर्म राहुल गांधी हो गए, ये कैसे ?

मगर पेट्रोलियम मंत्री ने धर्मेन्द्र प्रधान ने पिछले ही दिनों पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज़ ड्यूटी कम नहीं करने की घोषणा पहले ही कर चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here