राफेल डील पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला जारी है। राहुल ने इस बार सोशल मीडिया पर कविता शेयर की है जिसमें मोदी पर धन्नासेठों का साथ देने और सेना की शक्ति का गलत इस्तेमाल करना शामिल है।

मध्यप्रदेश के दौरे पर गए राहुल गांधी ने जैसे ही राफेल पर बोलना शुरू किया। सामने बैठे लोगों ने ‘मेरा पीएम चोर है’ का नारा लगाना शुरू कर दिया।

इसके बाद राहुल ने अपने भाषण में राफेल डील को घोटाला बताते हुए कहा कि राफेल लड़ाकू विमान की खरीद में गड़बड़ी हुई है। मोदी ने अपने मित्र अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से ठेका छीनकर अंबानी की कंपनी को दिलाया है। कांग्रेस के शासनकाल में यह विमान सौदा 526 करोड़ का था, मगर अब 1600 करोड़ में खरीदा जा रहा है।

राहुल बोले- देश का चौकीदार चोरी कर रहा है। यही कारण है कि उन्हें देश के युवाओं से आंख से आंख मिलाने का साहस नहीं हो पा रहा है। राफेल का दाम बताने के लिए सरकार तैयार नहीं है, फ्रांस से हुए समझौते का हवाला दिया जाता है मगर फ्रांस के राष्ट्रपति कहते हैं कि सरकार चाहे तो विमान के दाम बता सकती है। फ्रांस की ओर से दाम न बताने की कोई बाध्यता या शर्त नहीं है।’

मोदी-अंबानी का देखो खेल

HAL से छीन लिया राफेल

धन्नासेठों की कैसी भक्ति

घटा दिया सेना की शक्ति

जिस अफसर ने चोरी से रोका

ठगों के सरदार ने उसको ठोका

पिट्ठुओं को मिली शाबाशी

सेठों ने उड़ती चिड़िया फाँसी

जन-जन में फैल रही है सनसनी

मिलकर रोकेंगे लुटेरों की कंपनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here