सीबीएसई पेपर लीक होने के बाद देशभर में छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। बोर्ड पर आरोप लग रहे हैं कि इतने पुख्ता इंतजाम होने के बावजूद परीक्षा से पहले पेपर कैसे लीक हुए।

ख़बर यह भी है कि सीबीएसई के कुछ अधिकारियों को इस बात की पहले ही भनक थी कि पेपर लीक किया जा रहा है। इसके बावजूद इसे रोका नहीं गया।

इसको लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के चीफ राज ठाकरे ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सीबीएसई पेपर लीक के लिए मोदी सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया।

एमएनएस चीफ ने कहा कि यह सरकार की नाकामी है। सरकार इसे स्वीकार करने के बजाए छात्रों से दोबारा परीक्षी देने के लिए क्यों कह रही है। उन्होंने देश भर के अभिभावकों से निवेदन करते हुए कहा कि वो अपने बच्चों को किसी भी हाल में दोबारा परीक्षा में न बैठने दें।

बता दें कि इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 10वीं कक्षा का गणित का और 12वीं कक्षा का अर्थशास्त्र का पेपर लीक हो गया था। इसके बाद सीबीएसई ने पूरे देश में इन दोनों विषयों के पेपर फिर से कराने का फैसला किया। इस फैसले का शुक्रवार को देशभर में जमकर विरोध किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here