<p>महाराष्ट्र के फायरब्रांड नेता और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भारत मोदी मुक्त की आह्वान कर दिया है।  राज ठाकरे ने गुड़ी पर्व के मौके पर मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के पास एकमात्र एजेंडा है राम मंदिर के मुद्दे पर दंगें करवाना, जिससे वो आगला लोकसभा चुनाव जीत सके।</p>
<p>दरअसल बीजेपी ने जिस कांग्रेस मुक्त का हथियार से उसे मारना चाहा आज उनका समर्थन देने वाले सभी राजनैतिक दल दबे और खुले लफ़्ज़ों में मोदी मुक्त भारत की कल्पना करने लगे है। मगर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए पीएम मोदी उपयुक्त बता चुके राज ठाकरे ने रैली में कहा कि “नरेंद्र मोदी ने 2014 में हम सभी को कांग्रेस-मुक्त भारत देने का वादा किया था। हमने उन पर यकीन भी किया।</p>
<p>लेकिन अब ये देखने के बाद कि उन्होंने अब तक देश के साथ क्या किया है, मेरा मानना है कि अब ये ‘मोदी-मुक्त’ भारत का समय है। आप सभी को भी देश के विकास की ओर सतर्क होना चाहिए। देश हित के लिए मोदी सरकार ठीक नहीं है।</p>
<p>यही नहीं एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने कहा कि अब वक़्त आ चूका है कि मोदी सरकार के खिलाफ एक मोर्चा खोल दिया जाये। ठाकरे ने कहा आप खुद देखिए, किस तरह से मीडिया और न्यायपालिका की आवाज़ें दबाई जा रही है। क्या ये इमरजेंसी जैसे हालात नहीं हैं? ये सरकार जो तरकीब अपना रही है वो एडॉल्फ हिटलर की किताबों में लिखी गई है।”</p>
<p>
<b>बीजेपी दंगे करवाती है फिर चुनाव जीत जाती है </b>
</p>
<p>राज ठाकरे ने रैली में सबको चेतावनी देते हुए कहा कि चुनावों में जीत के लिए बीजेपी कुछ भी कर सकती है। याद रहे चुनावों में राजनीतिक लाभ के लिए बीजेपी देश में दंगा करवा सकती है।</p>
<p>
<b>चुनाव बाद हो राम मंदिर पर फैसला </b>
</p>
<p>अयोध्या में बाबरी मस्जिद और राम मंदिर के विवाद पर बोलते हुए राज ठाकरे ने कहा कि मैंने सुना है बीजेपी कुछ मुस्लिम संगठनों से संपर्क है और राम मंदिर का मामला सुलझने के बाद वो दंगा करवाना चाहते हैं। क्या हमें राम मंदिर चाहिए? बिल्कुल चाहिए, लेकिन हम एक और साल का इंतज़ार कर सकते हैं। एक और साल का इंतज़ार कीजिए। चुनाव के बाद राम मंदिर का समाधान हो सकता है।</p>
<p>
<b>पकौड़ा बेचना रोजगार है तो क्या मोदी आटा खरीदने के लिए दुनिया भर में घूम रहे हैं?</b>
</p>
<p>राज ठाकरे ने आगे दावा किया कि बुलेट ट्रेन के जरिए मुंबई और महाराष्ट्र को बांटने की एक चाल है। उन्होंने नरेंद्र मोदी की लगातार विदेश यात्राओं पर सवाल उठाए। ठाकरे ने कहा, “अगर पकौड़ा बेचना रोजगार है तो क्या मोदी आटा खरीदने के लिए दुनिया भर में घूम रहे हैं?”</p>
<p> </p>
<p>राज ठाकरे की इस रैली से कयास लगाये जा रहे की वो कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के साथ गठजोड़ कर सकती है। क्योकिं इस रैली से ठीक पहले वो एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिले थे। इसी के बाद ही उन्होंने विपक्ष को एकजुट होने की बात कहीं है।ठाकरे ने इस रैली में अपनी पुरानी पार्टी शिवसेना का नाम तो नहीं लिया मगर महाराष्ट्र की तरफ से साफ़ संकेत दे दिए की बीजेपी का विजय रथ रोकने के लिए विपक्ष को एक साथ आने की ज़रूरत है।</p>

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here