महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को सरकार की प्रायोजित फिल्में बनाने का आरोप लगाया है।

राज ठाकरे ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ और ‘पैडमैन’ पर बोलते हुए कहा कि अक्षय कुमार ने पैडमैन और टॉयलेट फिल्में बनाई ये केंद्र सरकार की नीतियों का प्रचार करना जैसा है।

उन्होंने आगे अक्षय कुमार कि देशभक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा, “उन्होंने कहा कि जो अभिनेता खुद कनाडा का नागरिक है वो देशभक्ति की बातें करता है और उस पर फिल्में बनाता है। उसके पास कनाडा का पासपोर्ट है”। हालांकि राज ठाकरे ने अक्षय कुमार को एक अच्छा अभिनेता भी बताया।

इसके अलावा राज ठाकरे ने अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर उन्हें राजकीय सम्मान देने के फैसले पर भी सवाल उठाए। बता दें कि श्रीदेवी के पार्थिव शारीर को तिरंगे में लपेटा कर अंतिम विदाई दी गई थी।

इसपर राज ठाकरे ने कहा, “जब श्रीदेवी जैसी हस्ती का निधन होता है तो आप उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेटते हैं और ये कहते हैं कि वो पद्मश्री थीं। ये महाराष्ट्र सरकार की भूल थी, क्योंकि श्रीदेवी की मौत नशे की हालत में बाथटब में डूबने से हुई थी।”

राज ठाकरे ने इस दौरान केंद्र सरकार के साथ साथ मीडिया के काम पर भी सवाल उठाए। ठाकरे ने कहा, ”आज की मीडिया सरकार के दबाव में है। सरकार का एजेंडा चला रहे है। जितनी ख़बरें श्रीदेवी की मौत पर दिखाई गई क्या उतनी खबरें जस्टिस लोया की मौत को लेकर नहीं आई।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here