एनडीए से जुड़े सहयोगी दलों का अब मोहभंग होता जा रहा है। यही वजह है की एनडीए के साथ रही स्‍वाभिमानी शेतकारी संगठन ने अब एनडीए का साथ छोड़कर यूपीए का दामन थाम लिया है।

पार्टी के नेता राजू शेट्टी ने कहा नरेंद्र मोदी ने पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने वादा किया था की वो स्‍वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करेगी मगर ऐसा कुछ भी हुआ नहीं।

दरअसल स्‍वाभिमानी शेतकारी संगठन (एसएसएस) को पीएम मोदी ने वादा किया था की वो स्‍वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करेगी मगर अभी तक सरकार आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं किया है।

जिसके चलते एसएसएस के नेताओं ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चौहान के साथ जाकर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से मिलकर यूपीए को अपना समर्थन दे दिया है।

राहुल गाँधी से मिलने के बाद एसएसएस नेता ने कहा, बीजेपी ने हर वर्ग के साथ साथ किसानों के साथ सबसे बड़ा धोखा किया है। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी के उस वादे के बाद एनडीए में शामिल हुआ था मगर वादों को अमल में लाना तो दूर की बात सरकार ने फसलों की कीमत भी कम कर दी है।

राजू शेट्टी ने कहा कि हम उम्मीद करेंगें की अगर किसानों का कुछ भला करना है तो बीजेपी दुबारा सत्ता में न आये। इस पर अमल करना तो दूर उन्‍होंने फसलों की कीमतें भी कम कर दीं। शेट्टी ने UPA के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है।

बता दे कि लोकसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आते जा रहे है एनडीए में सहयोगी घटक दल उनका साथ छोड़ते जा रहे है। इससे पहले टीडीपी ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने पर एनडीए साथ छोड़कर उसी के खिलाफ जाकर खड़ी हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here