देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई, पीएनबी और आईसीआईसीआई ने कर्ज में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी है। इसका सीधा असर देश की आम जनता पर पड़ेगा।

कर्ज की ईएमआई मंहगी हो जाएंगी। लोगों की मेहनत की कमाई पर बोझ बढ़ जाएगा।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मोदी, मेंहुल, मेहता’ बैंक का पैसा ले ‘मोदीजी’ की नाक के नीचे भाग जाएँ, क़र्ज़ पर बढ़े ब्याज को भुगतें आम आदमी ।

वाह मोदीजी, ‘छोटा मोदी और मित्र’ भाग जाएँ विदेश, उनके घोटालों को भुगते सारा देश।

दरअसल अभी हाल में 13 हजार करोड़ का घोटाला करके हीरा व्यापारी नीरव मोदी भाग गया है। इससे पहले शराब कारोबारी विजय माल्या भी देश छोड़कर भाग चुका है।

कर्ज मंहगे करने वाली बैंक पीएनबी से ही करोड़ों के फर्जी एलओयू साइन किए गए थे।


आपको बता दें कि, लूट, भ्रष्टाचार से मुक्त करने वाली मोदी सरकार इस मामले पर खामोश है। कांग्रेस लगातार जवाब मांग रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here