कांग्रेस पार्टी आज (सोमवार) को केंद्र सरकार के खिलाफ देश भर में उपवास और धरना कर रही है। राजधानी दिल्ली में राजघाट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी सांकेतिक उपवास रख रहे हैं।

राहुल के अलावा यहां पर दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन समेत कई अन्य नेता भी शामिल हो रहे हैं।

इस बीच धरने में शामिल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, “मोदी सरकार में सांप्रदायिक सौहार्द्र और भाईचारा ख़तरे में है, वो समाज को बांटना चाहते हैं। यह कांग्रेस का कर्तव्य है कि ऐसी ताकतों के ख़िलाफ़ लड़े और इसीलिए हम यहां इकठ्ठे हुए हैं”।

ग़ौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की प्रदेश इकाइयों के प्रमुखों को समाज के सभी वर्गों में सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रव्यापी उपवास रखने के निर्देश दिए थे। दिल्ली के अलावा पूरे देश में तमाम नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालयों पर अपना उपवास रख रहे हैं।

इससे पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बारे में सभी पीसीसी प्रमुखों, महासचिवों, प्रभारियों और कांग्रेस विधायक दलों के नेताओं को चिट्ठी भेज कर उपवास के आयोजन के लिए कहा था।

गहलोत ने चिट्ठी में लिखा, ‘2 अप्रैल को भारत बंद प्रदर्शन के दौरान जो हुआ, वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था। ये देश के सामाजिक तानेबाने के लिए बहुत खतरनाक है। साफ़ है कि बीजेपी शासित केंद्र और राज्य सरकारों ने हिंसा को रोकने के कदम उठाने की पहल नहीं की। ना ही भाईचारे को बचाने के लिए कुछ किया। ऐसे में कांग्रेस के लिए ये और अहम है कि मुश्किल वक्त में देश की अगुआई करे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here