सीबीएसई पेपर लीक मामले में अब मोदी सरकार घिरती नज़र आ रही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण में पेपर लीक हुए हैं। सरकारी संरक्षण के तहत सारे पेपर बेच डाले गए। अब मोदी जी बताएं परीक्षा हो रही थी या नक़ल।

गुरुवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान सुरजेवाला ने कहा कि सीबीएसई के चेयरमैन की सीट 2 सालों तक मोदी जी और स्मृति ईरानी ने खाली रखी। शिक्षकों-अभिभावकों, शिक्षण संस्थानों के भारी विरोध के बाद 27 जुलाई 2016 में सरकार ने सीबीएसई प्रमुख की नियुक्ति की, मगर पीएम मोदी ने 2017 में प्रमुख को बर्खास्त कर दिया।

उन्होंने कहा कि अब सीबीएसई प्रमुख वह हैं, जो मोदी जी के साथ गुजरात में कार्य करती थी, मोदी जी की चहेती हैं, उन्हें 8 सितंबर 2017 को नियुक्त कर दिया गया। क्या इस प्रकार से अपने चहेतों की नियुक्ति कर डाली, ऐसे ही सरकारें चलेंगी?

इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रकाश जावड़ेकर और सीबीएसई निदेशक को हटाने की मांग भी की। सुरजेवाला ने कहा कि सीबीएसई पेपर लीक की निष्पक्ष जांच नहीं होनी चाहिए।

लेकिन एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सीबीएसई के चेयरपर्सन को हटाए बगैर इसकी निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here